कानपुर उद्योग व्यापार मंडल ने पुलिस आयुक्त की मुलाकात
कानपुर उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील बजाज के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल से उनके कार्यालय सिविल लाइंस में मे मिला जिसमें सर्वप्रथम कमिश्नर द्वारा कई व्यापार मंडल होने की बात कही गई जिस पर अध्यक्ष मणिकांत जैन ने विस्तार पूर्वक व्यापार मंडल के बारे में कमिश्नर को अवगत कराया जिला महामंत्री कृपा शंकर त्रिवेदी ने कानपुर महानगर की व्यापारिक समस्याओं वह आम जनमानस की समस्याओं पर चर्चा में बताया की शहर के भीतर ई-रिक्शा की भरमार संख्या है जो बिना मानक के चल रहे ई रिक्शा के संदर्भ में भी वार्ता हुई नगर के अंदर पुलिस विभाग के कुछ कर्मियों द्वारा अनावश्यक माल लोड वाहनों को रॉक कर जीएसटी से संबंधित पेरो की मांग करते हैं तथा व्यापारियों का उत्पीड़न व शोषण करते हैं जिससे विवाद की उत्पन्न होती है इस बात का भी संज्ञान कमिश्नर को बताया गया तथा चालान के नाम पर बिना कागजो की चेकिंग करें चालान किए जा रहे हैं उपरोक्त बातों को बड़ी ध्यानपूर्वक सुनते के बाद पुलिस कमिश्नर द्वारा तत्काल डीसी पी अधिकारियों को आदेश देकर 3 दिन के अंदर अपने स्तर से व्यापार मंडलों की बैठक कर उपरोक्त समस्याओं को हल करने का आदेश दिया!प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से विजय पांडे, मणिकांत जैन,राकेश सिंह, कृपाशंकर त्रिवेदी,सुशील गुप्ता,सत्य प्रकाश जायसवाल, महेंद्र गुप्ता,राजेश जायसवाल,अमित दोसर,राहुल दीक्षित,ओम प्रकाश चौटाला,सक्षम गुप्ता, गुलशन जायसवाल,आदि उपस्थित थे !