रामगिरी महाराज के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग एमएसओ कानपुर यूनिट ने सौंपा ज्ञापन
कानपुर – एमएसओ कानपुर यूनिट के अध्यक्ष मुहम्मद वासिक बेग बरकाती के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने ज़िलाधिकारी कानपुर कार्यालय पहुंचकर एमएसओ कानपुर मंडल के सदर और काज़ी ए शहर कानपुर मुफ्ती साकिब अदीब मिस्बाही साहब कि सरपरस्ती में प्रधानमंत्री भारत सरकार गृहमंत्री भारत सरकार को संबोधित ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन के दौरान रामगिरी को गिरफ्तार करो, तौहीने रिसालत बर्दाश्त नहीं, पैगम्बरे इस्लाम का यह अपमान नही सहेंगे नही सहेंगे, नफरत फैलाने वालो पर रासूका लगाओ आदि के गगनभेदी नारेबाज़ी कर अपने गुस्से का इज़हार किया। प्रतिनिधिमंडल की अध्यक्षता कर रहे मुहम्मद वासिक बेग बरकाती ने कहा कि पिछले कई सालों से इस्लाम धर्म के विषय में ज़हर उगलने का सिलसिला शुरू हुआ है कभी पैगम्बर ए इस्लाम, कभी पवित्र ग्रंथ कुरआन कभी आज़ान पर गलत ब्यानबाज़ी कर के देश मे गृह युद्ध जैसी स्थिति पैदा करने की बड़े पैमाने पर साजिश हो रही है मगर देश के अमनपंसद मुसलमानों ने इनकी नापाक कोशिशों को फेल कर दिया है। 16 अगस्त को रामगिरी महाराज द्वारा दिया गया ब्यान उसी साजिश का हिस्सा है रामगिरी ने जिन शब्दों का प्रयोग कर पैगम्बरे इस्लाम की शान मे तौहीन की है उससे विश्व भर के करोड़ो अनुयायी लोगो को ठेस पहुँची है जिसे किसी भी क़ीमत पर बर्दाश्त नही किया जाएगा हमारी संस्था भारत सरकार व महाराष्ट्र सरकार से माँग करती है कि ऐसे तथाकथित लोगों पर तत्काल रासुका लगाकर जेल भेजा जाए। एमएसओ कानपुर यूनिट के महासचिव एडवोकेट फैज़ बेग ने कहा कि पैगम्बरे इस्लाम को अल्लाह पाक ने दुनिया वालो के लिए रहमत बनाकर भेजा उनकी तालीम से सिर्फ मज़हबे इस्लाम के मानने वाले नही बल्कि हर मज़हब के लोग अच्छी तरह वाकिफ हैं लिहाज़ा उनकी शान मे की गई तौहीन बर्दाश्त नही की जाएगी ज्ञापन देने वालो मे वासिक बेग, एडवोकेट फैज़ बेग, एडवोकेट शाहरुख़ खान, हाफिज़ शरीफ, आसिफ अत्तारी, अनीस बेग, राहिल, एडवोकेट अब्दुल अहद, एडवोकेट मुहम्मद मेराज आदि लोग मौजूद रहे।