**कानपुर: युवक का शव बम्बे में मिला, हत्या की आशंका**
कानपुर: बिल्हौर थाना क्षेत्र के मकरंद निवादा गाँव के पास एक बम्बे में युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृतक युवक की पहचान मकरंद निवादा के निवासी के रूप में हुई है।
सूत्रों के अनुसार, युवक उत्तरीपुरा बाजार से कल शाम लौटा था, लेकिन वह घर नहीं पहुँचा। रात से ही परिजन उसकी तलाश में जुटे थे। आज सुबह गाँव के पास बम्बे में उसका शव बरामद हुआ।
स्थानीय लोगों में आशंका है कि युवक की हत्या कर शव को बम्बे में फेंका गया है। हत्या की सुई गाँव के आस-पास के लोगों पर घूम रही है।
पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है और पुलिस संभावित आरोपियों की तलाश में जुटी है।
यह घटना क्षेत्र में सनसनी फैला रही है और गाँव में दहशत का माहौल है।