कानपुर
कानपुर उद्योग व्यापार मंडल ने अपनी 4 सूत्रीय मांगों को लेकर पुलिस आयुक्त से करी मुलाकात
कानपुर उद्योग व्यापार मंडल ने आज बाजारों में होने वाली प्रमुख चार समस्याओ के समाधान के निवारण के लिए कानपुर पुलिस कमिश्नर से मुलाकात करी । व्यापार मंडल के पदादिकरियों ने पुलिस आयुक्त से मांग करी है कि
कानपुर महानगर में कानपुर यातायात पुलिस के द्वारा यातायात व्यवस्था को सुगम एवं सुदृढ़ बनाने हेतु जो वन-वे की व्यवस्था की गई है वह सराहनीय है किन्तु नगर के कुछ क्षेत्रो जैसे घंटाघर, ठंडी पुलिया आदि बाजारों में यही जाम का प्रमुख कारंण भी बन रहा है । जिसपर पुनः विचार किये जाने की आवश्यकता है।