कानपुर
कानपुर के साढ़ थाना क्षेत्र में बेख़ौफ़ चोरों का आतंक जारी है,जहां बेखौफ चोर पुलिस को चुनौती देते हुए एक के बाद एक घटना को अंजाम देने से चूक नही रहे है।ऐसा ही मामला एक बार फिर से साढ़ थाना क्षेत्र के भीतरगांव विकासखंड के अंतर्गत कन्हरा गांव में देखने को मिला,जहां देर रात छत के रास्ते से घर में घुसे चोरों ने एक साथ चार घरों को निशाना बनाते हुए लाखो की चोरी की घटना को अंजाम दिया।मामले की जानकारी होने के दौरान पीड़ित ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी।जहां मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
वी ओ – बताते चले कि साढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस की सक्रीयता व देर रात गश्त करने के बावजूद बेखौफ चोर चोरी की घटना को अंजाम देते हुए लगातार चुनौती दे रहे है। जानकारी के मुताबिक देर रात भीतरगांव विकासखंड के कन्हरा गांव में अज्ञात चोरों ने एक साथ चार घरों को निशाना बनाते हुए लाखो की ज्वेलरी समेत नकदी पर कर घटना को अंजाम दिया है।पीड़ित सोनम के अनुसार बीते कुछ दिनों पहले उसकी गोद भराई हुई थी।देर रात घर में घुसे चोरों ने घर में रखी गोद भराई में मिली ज्वेलरी समेत पांच हजार रुपए की नकदी पार कर घटना को अंजाम दिया।जिस दौरान अज्ञात चोरों ने कुंवरलाल,धीरज कुशवाहा व अशोक कुशवाह के घर को निशाना बनाते हुए लाखो की ज्वेलरी समेत नकदी पार कर घटना को अंजाम दिया।वही मामले की जानकारी होने के दौरान पीड़ित ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी।जहां मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।