*पुलिस उपायुक्त पश्चिम श्री राजेश कुमार सिंह द्वारा आरक्षी पुलिस भर्ती परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया*
आज दिनाँक 21.08.2024 को पुलिस आयुक्त महोदय व अपर पुलिस आयुक्त महोदय के निर्देशन में पुलिस उपायुक्त पश्चिम श्री राजेश कुमार सिंह द्वारा दिनाँक 23 अगस्त से 2 फेज में (प्रथम फेज 23,24,25 अगस्त में व दूसरा फेज 30,31 अगस्त को) सम्पन्न होने वाली आरक्षी पुलिस भर्ती परीक्षा को सकुशल संपन्न कराये जाने के क्रम मे कल्यानपुर सर्किल के परीक्षा केन्द्रो का भ्रमण कर परीक्षा केन्द्रों के स्ट्रांग रूम, सीसीटीवी कैमरों, परीक्षा कक्ष आदि की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए समस्याओं की जानकारी कर उनके तत्काल निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। परीक्षा में किसी भी प्रकार की कोई चूक न हो, शांतिपूर्ण माहौल में निष्पक्ष परीक्षा संपन्न कराने हेतु सभी को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम महोदय मौजूद रहे।