आजाद समाज पार्टी ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सोपा

कानपुर,अनुसूचित जाति जनजाति के आरक्षण को लेकर आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष अमन जाटव ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सोपा। ज्ञापन के दौरान कहां की ओबीसी अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के लिए भारतीय संविधान के क्रमशः अनुच्छेद 340 अनुच्छेद 341 व अनुच्छेद 342 आरक्षण की व्यवस्था की गई एवं इस आरक्षण का आधार अनुच्छेद 15(4) व 16(4)मे सामाजिक एवं शिक्षणिक धूप से पिछडा वर्णित है आरक्षण की व्यवस्था 15% अनुसूचित जाति एवं 7.5 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति तथा 27% अन्य पिछड़े वर्गों के लिए की गई है इसी के तहत इन वर्गों को शिक्षा एवं सरकारी नौकरियों में आरक्षण दिया जा रहा है परंतु आज तक किसी भी सरकारी विभाग में आरक्षण का कोटा पूरा नहीं किया गया जातिगत जनगणना कराई जाए अनुसूचित जाति एवं जनजातीय तथा अन्य पिछड़े वर्गों का आरक्षण कोटा सभी विभागों में पूरा किया जाए गैर सरकारी संस्थानों में भी आरक्षण व्यवस्था लागू की जाए जब तक अनुसूचित जाति जनजाति एवं अन्य पिछले वर्गों का आरक्षण कोटा सभी विभागों में पूरा नहीं होता है तब तक आरक्षण के इस प्रावधान को संविधान की नेवी सूची में डाल दिया जाए ताकि आरक्षण संबंधित प्रावधान में किसी भी प्रकार की कोई छेड़छाड़ ना हो सके। ज्ञापन के दौरान जिला अध्यक्ष अमन जाटव विनय गौतम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *