बारिश से बर्बाद हुई सड़कों पर फैली बजरी ,वाहन चालक हो रहे चोटहिल
धूल और बजरी से राहगीर हो रहे परेशान
बारिश के बाद सड़कों का हाल बेहाल हो गया है।बारिश के बाद अधिकतर सड़कों पर बजरी फैल गई है, जिसकी वजह से राहगीरों को धूल का सामना करना पड़ रहा है।वाहन चालक सड़कों पर गाड़ी स्लिप होने से गिर रहे है।की धूप निकलते ही बजरी पर चलने वाले वाहनों की वजह से इतनी धूल उड़ रही है कि दो पहिया वाहन सवारों को सबसे ज्यादा तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है। कंपनी बाग चौराहा से रैना मार्केट, नंदलाल खन्ना स्कूल विष्णुपुरी वाली सड़क,गोपाला चौराहा होते हुए चुन्नीगंज जाने वाली सड़क पर बजरी और धूल का आलम ऐसा है कि राहगीर मुंह पर कपड़ा और मास्क बांधकर निकल रहे हैं। राहगीरों का कहना है कि इस सड़क पर हमेशा अफसरों का भी आवागमन होता है लेकिन गडढों और धूल पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है।सड़क पर फैली बजरी की वजह से हमेशा दुघर्टना का भय बना हुआ है, इसी तरह आर्यनगर, विष्णुपुरी, विजयनगर से डबलपुलिया, किदवईनगर में भी कई जगहों पर सड़कें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।