पेंशनर्स का अधिवेशन एक सितम्बर को
कानपुर नगर, सेवा निवृत्त कर्मचारी एंव पेंशनर्स एसोसिएशन कानपुर नगर की कार्य समिति की बैठक आज दोपहर जल संस्थान, बेनाझाबर में जल कल सफाई कर्मचारी यूनियन के कार्यालय में आयोजित हुई, बैठक में कार्य समिति के सदस्यों ने निर्णय लिया कि आगामी एक सितम्बर 2024को सेवा निवृत्त कर्मचारी एंव पेंशनर्स एसोसिएशन कानपुर नगर का अधिवेशन आयोजित किया जाएगा,जो कलेक्ट्रेट परिसर में कोषागार के बगल में है और अधिवेशन में मुख्य अतिथि के लिए जिलाधिकारी को आमन्ञित किया जायेगा, अधिवेशन में पेंशनरों का 18माह का रोका गया मंहगाई भत्ते के ऐरियर का भुगतान करने, कैशलैस के व्दारा पेशनरों का शत प्रतिशत इलाज किये जाने, रेल किराए में पेंशनरों को पूर्व की छूट प्रदान किए, राशी करण की कटौती उच्च न्यायालय के आधार पर कियेजाने के लिए 11वर्षो के बाद की जा रही कटौती को अविलंब बन्द किये जाने, प्रत्येक 5वर्ष में 5%अधार्त10वर्ष एंव 15वर्ष में क्रमशः बढ़ोतरी किये जाने समेत अन्य समस्याओं पर विचार किया जायेगा, सभी कार्य समिति के सदस्यों को व्यवस्था की जिम्मेदारी के पेंशनर्स की बीच जानकारी देकर अधिक से अधिक लोगों को लाने की अपील किया, बैठक की अध्यक्षता संयोजक बी एल गुलाबिया ने किया, संचालन आर पी श्रीवास्तव एडवोकेट ने किया, बैठक में, रविन्द्र कुमार मधुर चंन्दहास सिंह चौहान एडवोकेट,चंन्द्र पाल, सुनील सुमन ,बेचे लाल कुशवाहा, राजेश खन्ना,, बेनी सिंह सचान,, मन मोहन झा, इन्द्र जीत सिंह गिल, श्रीमती विमला मिश्रा, वीरेंद्र सिंह वर्मा, ताराचंद आदि लोग मौजूद थे!