आम जनता की मौतों के इंतजार में केस्को
कानपुर- योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति को केस्को कानपुर के अधिकारी पलीता लगाते नजर आ रहे हैं।जहां एक और अपनी अवैध कमाई के लिए विकास प्राधिकरण द्वारा सील अवैध भूखंडों में विद्युत कनेक्शन दे रहे हैं तो वही जर्जर बिजली लाइन को रामभरोंसे छोड़कर आम जनता की मौत का इंतजार कर रहे हैं।कुछ ऐसा ही मामला केस्को बिजली घर खण्ड के तलाक महल लाल कुआं का प्रकाश में आया है,जहां सड़क किनारे रखे ट्रांसफार्मर की केबल के साथ पैनल भी छत विछत हालत में है जो आने वाले हादसे की तरफ साफ संकेत दे रहे हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार लाल कुआं तलाक महल में सड़क किनारे रखे ट्रांसफार्मर के केवल पूरी तरह जल चुके हैं जिससे बारिश होने पर सड़क पर करंट उतरने लगता है क्षेत्रीय निवासियों को अपनी जान बचाने की खातिर केस्को सब स्टेशन पर फोन कर बिजली आपूर्ति बंद करनी पड़ती है।इस संबंध में क्षेत्रीय निवासियों ने पत्र को बताया पिछले 1 वर्ष से बिजली केबल की है जर्जर हालत की शिकायत खण्ड के उच्च अधिकारियों से कर रहे हैं परंतु आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई,क्षेत्रीय निवासी अनस ने पत्र को बताया कुछ वर्ष पूर्व तलाक महल में ही भी पैनल की केबल जल जाने से बक्से के साथ जमीन में करंट उतरने से रियाज नामक व्यक्ति वह एक अन्य व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो चुकी है परंतु बिजली विभाग के कर्मचारी इस और कोई ध्यान न देकर आम जनता की मौत का इंतजार कर रहे हैं।