कानपुर
सुप्रीम कोर्ट के आरक्षण वर्गीकरण पर आए आदेश को पूरे देश मे लागू करने की मांग, जिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन
माननीय सर्वोच्च न्यायालय की ओर से 1 अगस्त 2024 को पारित किए गए आरक्षण वर्गीकरण के निर्णय को तत्काल प्रभाव से पूरे देश में लागू करने के की मांग लेकर आज भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज ने जिलाधिकारी कानपुर नगर को सौपा ज्ञापन ।
संगठन के पदाधिकारी जय प्रकाश ने बताया कि अनेकों कारणों के चलते विगत 78 वर्षों की स्वतंत्रता के बाद भी अनुसूचित जातियों में शुमार कई उपजातियां आरक्षण का लाभ लेने से वंचित रही है मात्र कुछ चुनिंदा जातियां को ही इसका शत प्रतिशत लाभ मिलता आ रहा है ।
परंतु अब माननीय सर्वोच्च न्यायालय के इस आरक्षण वर्गीकरण के फैसला अनुसूचित जाति में सम्मिलित उपजातियां के हित में आया है जिसका भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज माननीय सर्वोच्च न्यायालय और वर्तमान सरकार का आभार व्यक्त करता है और मांग करता है कि जल्द से जल्द लागू किया जाए ।
ज्ञापन में प्रमुख रूप से 7 सामाजिक सहयोगी संस्था मौजूद रहीं जिनमे उत्तर प्रदेश सफाई मजदूर संघ, वाल्मीकि शारदा पर्व प्रधान मेला कमेटी, महर्षि वाल्मीकि सी अटल, भीम क्रांति मंच, आदर्श वाल्मीकि समाज समिति, वाल्मीकि जन कल्याण समिति और ह्यूमन वेलफेयर सोसाइटी मौजूद रहे ।