*विधायक और आईआईए ने किया पौधरोपण*
कानपुर
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशानुसार गोविंदनगर थाना क्षेत्र की चौकी फैक्ट्री एरिया के प्रांगण में आइआइए के अध्यक्ष दिनेश बरासिया और संतोष पिपरैया के और चौकी प्रभारी अंकुर मलिक द्वारा वृक्षारोपण किया गया।वही रतनलाल नगर पुलिस चौकी में पुलिस उपायुक्त दक्षिण द्वारा पौधारोपण किया गया इस दौरान विधायक महेश त्रिवेदी के साथ पुलिस उपायुक्त दक्षिण रवीन्द्र कुमार एसीपी बाबूपुरवा अमरनाथ द्वारा रतनलाल नगर पुलिस चौकी में रक्षाबंधन पर्व और श्रावण मास के अन्तिम सोमवार को नीले फूल वाले नीलमोहर (जकरंदा) के पौधों को रोपित किया गया। मौके पर गणमान नागरिक और पुलिस कर्मी मौजूद रहे।