आज 18 अगस्त

भारतीय जनता पार्टी कानपुर उत्तर की आगामी सीसामऊ विधान सभा के उपचुनाव के निमित होटल सेलिब्रेशन जीटी रोड गुमटी नंबर 5 में संपन्न हुई।बैठक की अध्यक्षता कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश पाल ने की।और संचालन जिला अध्यक्ष दीपू पांडे ने किया।

बैठक के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक वा विसिस्ट अतिथि वित्त मंत्री सुरेश खन्ना वा आबकारी मंत्री नितीन अग्रवाल थे।बैठक को संबोधित करते हुए नितिन अग्रवाल ने कहा की जब हम रामपुर का उपचुनाव जीत सकते है तो यह सिर्फ सीसामऊ का उपचुनाव है।हमको चुनाव पूर्व इस विधान सभा में कम से कम 15 हजार नव मतदाता बड़ाने है।

वित्त एवम संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा की चुनाव तीन चरणों में लड़ा जाता पहला चरण चुनाव की घोषणा के पूर्व दूसरा चरण घोषणा के बाद से लेकर चुनाव प्रचार खतम होने तक तीसरा चरण मतदान के दिन सुरेश खन्ना ने कहा की कोई भी नवमतदाता बनने से छूटे नहीं कोई ऐसा मतदाता न बचे जिससे पार्टी के कार्यकर्ता में भाजपा के पक्ष में मतदान करने का आग्रह न किया हो तीसरा मतदान वाले दिन प्रत्येक मतदाता आग्रह कर के मतदान स्थल तक ले जाना।

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा हम मोदी जी योगी जी की जनकल्याण कारी योजना की बदौलत लगातार चुनाव जीत रहे ।सन 1962 के बाद पहली बार ऐसा हुआ की केंद्र में किसी दल की तीसरी बार सरकार बनी है। बृजेश पाठक ने एक उदाहरण देते हुए कहा की जब वो उन्नाव में हाई स्कूल में थे तो उनका रोल नंबर 215666 था और गांव में उनको और उनके परिवार को उनकी प्रथम श्रेणी में उत्तीन होने की आशा थी ।पर उनकी दितीय आई तो वो उदास होकर सो गए तभी घर के पास वाले मकान से ढोल बजने की आवाज आई वो जागे तो पता चला कि उनके पड़ोसी का लड़का जो तीन बार फेल हो गया था वो अबकी तृतीय श्रेणी में पास हुआ ।यही हाल कांग्रेस और अन्य दलों का है वो लगातार फेल हो रहे और अबकी लोक सभा में 99 सीट पर पहुंचे ।और हम ने लगातार पास हो रहे और तीसरी बार सरकार बनाई।हमको एकजुट होकर अपना हौसला बुलंद कर के सीसामऊ का उपचुनाव लड़ना चाहिए निश्चित रूप से हम विजय श्री प्राप्त करेगे।और कानपुर उन्नाव में बड़े भाई और छोटे भाई का संबंध है कानपुर वाले हमारे बड़े भाई है।आप के हर सुख दुख मान सम्मान में मैं साथ में हु।

बैठक का संचालन करते हुए जिला अध्यक्ष भाजपा कानपुर दीपू पांडे ने कहा की संगठन समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर उपचुनाव की तयारी कर रहा और हमारा प्रत्येक कार्यकर्त्ता पूर्ण मनोयोग ऊर्जा के साथ कार्य कर रहा ।निश्चित रूप से सीसामऊ में भाजपा विजय श्री प्राप्त करेगी। होटल सेलिब्रेशन के प्रबंधक देश दीप बाधवा ने उपमुख्यमंत्री वा अन्य अथितियो का स्वागत कियाबैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष मानवेंद्र सिंह सांसद रमेश अवस्थी महापौर श्रीमती प्रमिला पांडे विधायक नीलिमा कटियार अरुण पाठक सलिल विशनोई महेश त्रिवेदी पूर्व मंत्री अरुणा कोरी कमलावती सिंह रविन्द्र पाटनी नीरज चतुर्वेदी सुरेश अवस्थी अनूप अवस्थी आनंद मिश्रा जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा संतोष शक्ल राजू विश्वकर्मा अवधेश सोनकर मंडल अध्यक्ष अभिमन्यु सक्सेना करण सिंह यादव गौरव पांडे वास्ते त्रिपाठी विवेक पांडे रजत कसेराआदि लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *