कानपुर – नौगवां गांव के पास व्यापारी के साथ हुई लूट, पुलिस ने चोरी की दर्ज की एफआईआर।
व्यापारी के साथ मारपीट करने के बाद जेवरात सहित 10 हजार कैश लेकर फरार हुए लुटेरे।
पीड़ित के मुताबिक वह होश में नहीं था उसके भाई से नरवल थाना के कोई दरोगा राजेश सिंह ने बोल बोल कर एक एप्लीकेशन रात 12:00 बजे लिखवाई लूट की घटना वाली बात पर पुलिस ने डाट फटकार दिया बोले जो बोल रहे हैं वह लिखो अगले दिन सुबह पीड़ित ने जब तहरीर दी तो बोले लिख दी गई है ,नर्वल पुलिस ने धाराओं में किया खेल।
पीड़ित व्यापारी ने उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष से लगाई न्याय की गुहार।