अनुप्रिया पटेल को लिखित प्रस्ताव देकर सीसामऊ सीट की मांग की
कानपुर, अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल का कानपुर आगमन रहा वह कानपुर सेंट्रल स्टेशन से सीधे सर्किट हाउस में अपना दल एस के सभी पदाधिकारीयों की एक बैठक ली जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं का हाल-चाल जाना और अपने विभाग से जुड़ी स्वास्थ्य संबंधित योजनाओं से कार्यकर्ताओं को परिचित कराया। इसके बाद वह गांधीग्राम स्थित शोक सभा में कार्यकर्ता के घर पहुंच परिवार को सांत्वना दी।इस संबंध में जिला अध्यक्ष नवीन श्रीवास्तव ने बताया कि आज हमारी नेता माननीय केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर आगमन था जहां उनका कार्यकर्ताओं ने बहुत जोरदारी से स्वागत किया है इसके बाद माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का काफिला सर्किट हाउस कार्यकर्ताओं से वर्ता के लिए पहुंचा जहां कानपुर जिला कमेटी ने सीसामऊ विधानसभा के उपचुनाव को लेकर एक लिखित प्रस्ताव माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल को दिया है जिसमें बताया है कि भारतीय जनता पार्टी लगभग 25 सालों से सीसामऊ सीट से हर बार चुनाव हारती आ रही है। लेकिन अपना दल को देने के बाद वह सीट अपना दल एस एनडीए के खाते में आई थी
स्वागत एवं बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष विजय चौरसिया, प्रदेश उपाध्यक्ष जे एन कटियार, झांसी जिलाध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह पटेल आशा अग्रवाल,दीपेंद्र सिंह परिहार राजेश सचान अभय त्रिपाठी आकाश देवेदी, अक्षय त्रिपाठी, राहुल पांडेय, विजय गुप्ता, नूतन तिवारी, शैलेंद्री पटेल, सुमन गुप्ता, आरती शर्मा, सूरज मिश्रा,आदि सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।