एसीपी ट्रैफिक ने की परिवहन विभाग से वार्ता, जीटी रोड़ पर नहीं खड़े होगें वाहन
कानपुर- सहायक पुलिस आयुक्त यातायात की उपस्थिति में परिवहन विभाग झकरकट्टी के पदाधिकारियों से वार्ता हुई । जीटी रोड पर वाहन न खड़ा होने देने हेतु सर्व संबंधित को एसीपी ट्रैफिक द्वारा निर्देशित किया गया साथ ही रोडवेज विभाग के पदाधिकारीगण से अनाउंसमेंट के माध्यम से भी चालक परिचालक को जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया। यातायात के सेक्टर प्रभारी व साथ में लगे फोर्स को झकरकटी व ब्रिज के आस-पास कॉमर्सियल वाहन नहीं खड़े होंगे, साथ ही पुलिस भर्ती परीक्षा के दृष्टिगत भी सर्व सम्बंधित से वार्ता की गई।