17.08.2024
गाड़ी संख्या 19168 साबरमती एक्सप्रेस (बनारस-अहमदाबाद) का झाँसी मण्डल के अंतर्गत कानपुर के कानपुर – भीमसेन खंड में गोविंदपुरी स्टेशन के निकट समय रात्रि 2:30 बजे अवपथन हो गया। इसमे किसी भी प्रकार जान माल की कोई क्षति नहीं हुई है ना ही कोई घायल हुआ।ड्राइवर के अनुसार प्रथम दृष्टया बोल्डर इंजन से टकराया जिसके कारण इंजन का कैटल गार्ड बुरी तरह से क्षतिग्रस्त/मुड़ गया। घटना की जानकरी मिलते ही कानपुर क्षेत्र के अधिकारीगण तत्काल घटना स्थल के लिए रवाना हो गये। घटना की सुचना मिलते ही उत्तर मध्य रेलवे के उच्च अधिकारीगण अपनी टीम के साथ घटना स्थल के लिये रवाना हो गये। घटना स्थल पर पहुंच कर उन्होने चल रहे रेस्टोरेशन कार्य किया जायजा लिया और रेस्टोरेशन कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये। प्रयागराज, कानपुर, आगरा एवं झांसी से दुर्घटना राहत गाड़ी (ART) तथा टूण्डला और प्रयागराज से दुर्घटना सड़क वाहन “तेजस” घटना स्थल पर पहुंच कर रेस्टोरेशन कार्य शीघ्र पूरा करने के लिये तत्परता से कार्य कर रहे हैं।
रेलवे सुरक्षा बल एवं वाणिज्य की टीमों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये घटना स्थल पर पहुच कर स्थिति को सम्भाला गया, घटना स्थल पर यात्रियों के जल पान की व्यवस्था की गई। त्वरित कार्यवाही करते हुये बसों की व्यवस्था की गई। रेलवे सुरक्षा बल के जवानों और वाणिज्य की टीम द्वारा 500 से अधिक यात्रियों को कानपुर सेंट्रल तक बसों के माध्यम से पहुंचाया गया। एक मेमू ट्रेन आ भी संचालन कर बाकी यात्रियों को कानपुर सेंट्रल स्टेशन लाया गया। 1700 से अधिक (यात्रियों जिसमें 104 यात्री कानपुर सेंट्रल के थे) को उनके गनतव्य तक पहुंचाने के लिये कानपुर सेंट्रल से अहमदाबाद के मध्य 5 सामान्य श्रेणी, 8 स्लीपर श्रेणी, 8 वातानुकूलित तृतीय एवं 1 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी की एक स्पेशल ट्रेन का संचालन किया गया। सभी यात्रियों को इस स्पेशल ट्रेन में बैठाकर ट्रेन को 8:02 बजे इटावा – भिंड – ग्वालियर होते हुए अहमदाबाद के लिए चलाई गई। इस दौरान सभी यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये कानपुर सेंट्रल स्टेशन और इटावा ज. पर रेल नीर, चिप्स और बिस्कुट की व्यवस्था की गई।
रेल प्रशासन द्वारा जारी हेल्प लाइन न.
प्रयागराज 0532-2408128, 0532-2407353
कानपुर 0512-2323018, 0512-2323015
मिर्जापुर 054422200097
इटावा 7525001249
टुंडला 7392959702
अहमदाबाद 07922113977
बनारस सिटी 8303994411
गोरखपुर 0551-2208088
इसके कारण कुछ गाड़ियों का निरस्तीकरण,आंशिक निरस्तीकरण एवं कुछ का मार्ग परिवर्तन किया गया है। विवरण निम्नवत है
निरस्तीकरण
(1) 01823/01824 (वी झाँसी-लखनऊ) यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 17.08.24
(2) 11109 (वी झाँसी-लखनऊ जंक्शन) यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 17.08.24
(3) 01802/01801 (कानपुर-मानिकपुर) यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 17.08.24
(4) 01814/01813 (कानपुर-वी झाँसी) यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 17.08.24
(5) 01887/01888 (ग्वालियर-इटावा) यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 17.08.24
(6) 01889/01890 (ग्वालियर-भिण्ड) यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 17.08.24
(7) 11110 (लखनऊ जंक्शन-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जंक्शन) यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 17.08.24
(8) 14110/14109 (कानपुर सेंट्रल-चित्रकूट) यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 17.08.24 (22442 की आने वाली रेक,
17.08.24 को 22441 चलेगी)
आंशिक निरस्तीकरण
(1) 04143 (खजुराहो-कानपुर सेंट्रल) यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 17.08.24 बांदा में आशिक निरस्त होगी।
(2) 04144 (कानपुर सेंट्रल – खजुराहो) यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 17.08.24 बांदा से चलेगी।
मार्ग परिवर्तन – परिवर्तित मार्ग गोविंदपुरी-इटावा-भिण्ड-ग्वालियर-वी झाँसी
(1) 11110 (लखनऊ जंक्शन-वी झाँसी) यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 16.08.24.
(2) 22537 (गोरखपुर-लो.तिलक टर्मिनल) यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 16.08.2024 गोविंदपुरी-इटावा-भिण्ड-ग्वालियर-वी झाँसी.
(3) 20104 (गोरखपुर-लो.तिलक टर्मिनल) यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 16.08.24 कानपुर-इटावा-भिण्ड-ग्वालियर-वी झाँसी.
(4) 12591 (गोरखपुर जं.यशवंतपुर) यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 17.08.24, कानपुर सेंट्रल-इटावा जं.-भिंड-ग्वालियर-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जंक्शन के रास्ते परिवर्तित
(5) 11124 (बरौनी जं.-ग्वालियर) यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 16.08.24, परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल-इटावा जं.-भिंड-ग्वालियर
वीरांगना लक्ष्मी बाई झाँसी-ग्वालियर-भिंड-इटावा-कानपुर सेंट्रल
(6) 05326 (लोकमान्य तिलक टर्म – गोरखपुर) यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 16.08.24
(7) 15024 (यशवंतपुर-गोरखपुर जंक्शन) यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 15.08.24,
(8) 15066 (पनवेल-गोरखपुर जंक्शन) यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 16.08.24,
(9) 11123 (ग्वालियर-बरौनी जं.) यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 17.08.24, ग्वालियर-भिंड-इटावा जं.-कानपुर सेंट्रल के रास्ते परिवर्तित।
वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी- ग्वालियर – -आगरा कैंट – टुंडला जंक्शन-इटावा जंक्शन-कानपुर सेंट्रल
(10) 09465 (अहमदाबाद-दरभंगा जंक्शन) यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 16.08.24, के रास्ते परिवर्तित।
कानपुर सेंट्रल-इटावा जं.-टुंडला जं.-आगरा कैंट- ग्वालियर – विरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी
(11) 05303 (गोरखपुर जं.महबूबनगर रेलवे स्टेशन) यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 17.08.24, के माध्यम से डायवर्ट किया गया।