सीएसजेएमयू में अब सस्ती दरों पर ले सकेंगे एक्सरे की सुविधा

-मार्केट से आधे दामों पर विवि में करा सकेंगे डिजिटल एक्स रे

-20 अगस्त को होगा उद्घाटन, पहले 20 मरीजों का होगा नि:शुल्क एक्स रे

छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के यशस्वी कुलपति प्रो० विनय कुमार पाठक की प्रेरणा एवं प्रयासों से स्कूल आफ हेल्थ सांइसेंस में उच्च गुणवत्ता की डिजिटल एक्स-रे मशीन की स्थापना दिनांक 20 अगस्त 2024 को होगी।

विदित है कि माननीय कुलपति जी विश्वविद्यालय में जनसेवाओं को सदैव प्रोत्साहित करते रहते हैं, जिसके क्रम में स्कूल आफ हेल्थ सांइसेस में जन सामान्य के लिए अनेक स्वास्थ्य सेवाएं निःशुल्क एवं न्यूनतम दर पर संचालित हैं। वर्तमान में रोगियों को एक्स-रे के लिए महँगी दरों से भुगतान करना पड़ता है, परन्तु इस स्थापना से रोगी केवल 100 रू० प्रति एक्सपोजर की दर से भुगतान कर इस सेवा का लाभ ले सकेंगे।

संस्थान के निदेशक डा० दिग्विजय शर्मा जी ने बताया कि इस उच्च गुणवत्ता की एक्स-रे मशीन का उद्घाटन माननीय कुलपति जी एवं डा० ए.एस प्रसाद वरिष्ठ अस्थि रोग विशेषज्ञ के कर कमलों द्वारा संस्थान में 20 अगस्त 2024 , को 11 बजे सम्पन्न होगा। इस उद्घाटन से जहाँ एक ओर संस्थान में संचालित बैचलर इन मेडिकल रेडियोलॉजिक एण्ड टेक्नोलॉजी के छात्र-छात्राओं के प्रायोगिक ज्ञान की गुणवत्ता बढ़ाने में मदद मिलेगी वहीं दूसरी ओर आर्थिक दृष्टि से कमजोर लोगों के सहायतार्थ यह एक्स-रे मशीन काफी उपयोगी होगी।

इसकी विशेषता यह है कि इसमें उच्च गुणवत्ता वाली इमेज की त्वरित छवि प्राप्त की जा सकती है। इसमें रेडियेशन की मात्रा भी अल्प होती है और इमेज को ऑनलाइन प्राप्त करने की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। उद्घाटन के दिन प्रथम 20 रोगियों का निःशुल्क एक्स-रे किया जाएगा।

संस्थान के सहायक निदेशक डा० मुनीश रस्तोगी जी ने बताया कि माननीय कुलपति जी की प्रेरणा से संस्थान में आधुनिकतम मशीनों द्वारा पैथोलॉजी की जाँचे एवं फिजियोथैरेपी तथा योग चिकित्सा परामर्श की सुविधाएं जन सामान्य को निःशुल्क अथवा न्यूनतम दर पर उपलब्ध हैं, जिससे नगर के सैकड़ों लोग प्रतिदिन लाभान्वित होते हैं।

सभी के लिए रहेगी उपलब्ध

आधुनिकतम मशीनों द्वारा पैथोलॉजी की जाँचे एवं एक्स रे की सुविधा सिर्फ छात्रों तक ही सीमित नहीं है। इस सुविधा का लाभ विश्वविद्यालय के द्वारा सभी को उपलब्ध कराया जा रहा है। विवि के स्कूल ऑफ हेल्थ साइंसेज में इसके लिए संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *