जिलाधिकारी अपडेट 16 अगस्त , 2024 कानपुर नगर।
जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में जनपद में चल रहे विकास कार्यों एवं एक करोड़ से ऊपर की महत्वपूर्ण परियोजनाओं की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई। निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान जनपद में स्पेशल टास्क फोर्स कार्यालय भवन का निर्माण ,अग्निशमन केंद्र, पनकी के प्रशासनिक भवन, ह्दय रोग संस्थान में जी+3 भवन का निर्माण, आई०टी०आई० कल्याणपुर एवं पांडु नगर में निर्माणाधीन आई०टी० लैब, 100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय, मौरंग मंडी आदि की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई।
समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उपर्युक्त योजनाओं से संबंधित उपस्थित अधिकारियों को निम्नलिखित निर्देश दिए गएः-
• मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा की जनपद में निर्माणाधीन ऐसे समस्त परियोजना जिनका निर्माण कार्य 95 %,98 %,99 % पूर्ण हो चुका है ऐसी समस्त परियोजनाओं की गुणवत्ता की जांच कराकर प्रत्येक स्थिति में 30 अगस्त तक 100 पूर्ण कराया जाए । मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा की कार्यदायी संस्था सीएनडीएस की प्रगति अत्यंत खराब है जिसके समस्त कार्यो की सप्ताहिक समीक्षा की जाए । •अधिशाषी अभियंता आवास विकास तथा अधिशाषी अभियंता जल निगम (ग्रामीण) द्वारा बिना पूर्व सूचना के बैठक में अनुस्पथित रहने के कारण दोनों का स्पष्टीकरण लेने के निर्देश जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को निर्देश दिए गए ।• कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लि० के द्वारा निर्माणाधीन कार्यो की धीमी प्रगति होने तथा कार्यदायी संस्था द्वारा ठकेदारो का समय से भुगतान न किए जाने के कारण नोटिस निर्गत किए जाने के निर्देश जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को निर्देश दिए ।• जनपद में निर्माणाधीन योजनाएं जिनमें 100 % भुगतान किया जा चुका है किंतु कार्यदायी संस्था द्वारा प्रगति धीमी चल रही है ऐसी समस्त कार्यदायी संस्थाओं का स्पष्टीकरण लेने के निर्देश जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को निर्देश दिए ।
• परियोजना प्रबंधक, उ०प्र० सेतु निर्माण निगम लिमिटेड यह सुनिश्चित करें कि जनपद में जिन सेतुओं का निर्माण कार्य प्रगति पर है, उनकी निर्माण की गुणवत्ता की समय-समय पर जांच कराते हुए युद्ध स्तर पर निर्माण कार्य पूर्ण कराया जाए।
• जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में संचालित ऐसे परियोजनाएं जो धन आभाव के कारण रुकी हुई है उसके संबंध में शासन को पत्र भेजा जाए ।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती दीक्षा जैन , जिला विकास अधिकारी श्री गजेन्द्र निरंजन, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी सुश्री ईशा शर्मा समेत अन्य समस्त संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।