आज दिनांक 16/8/2024 को गौ-गौरैया संरक्षण समिति की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर काशीराम ट्रामा सेंटर परिषर स्थित अटल वट के नीचे स्व: अटल बिहारी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलिअर्पित की गई अटल जी अमर रहें का उद्धघोस किया गया।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष मनीष पाण्डेय ने कहा परम् श्रध्देय अटल बिहारी जी भारतीय राजनीति के रत्न थे
उनसा सैध्दान्तिक व्यक्तित्व अब भारतीय राजनीति को मिल पाना मुश्किल
मनीष पाण्डेय ने बताया 2018 में अटल जी स्मृति में उनकी अंत्येष्ठी वाले दिन इस वट बृक्ष के पौधे का रोपण किया गया
नाम दिया गया था अटल वट
देखभाल की गई 1 फुट का पौधा 25 फुट होकर बृक्ष का रूप ले चुका है अटल जी इस अटल वट के रूप में हम सब के बीच सैकड़ो वर्ष तक रहेंगे।
इस मौके पर—-रजनीश द्विवेदी,राकेस शुक्ला सेवा निवृत्त बिंग कमांडर,रिशु शुक्ला,शुभम मिश्रा,अजय शुक्ला,गोलू ठाकुर,हरदीप सहगल, अभिषेख कुमार,कार्तिकेय अवस्थी,जीसान नकवी,आशीष,हर्ष राजपूत,आदि रहे।
सेवा में। भवदीय
आदरणीय संपादक जी
दैनिक… मनीष पाण्डेय
(अध्यक्ष)
मो,7380638649