दिव्यांशी गार्डन बर्रा में झंडा रोहण कार्यक्रम का आयोजन
कानपुर, प्रजापति महासभा कानपुर उत्तर प्रदेश के पदाधिकारीयो ने दिव्यांशी गार्डन बर्रा बाई पास चौराहा कानपुर नगर पर स्वतंत्रा दिवस के पावन पर्व पर 77 वे वर्षगांठ के शुभ अवसर पर धवजा रोहण कर सभी ने राष्ट्रगीत गाया आज के दिन 15 अगस्त 1947 को ब्रिटिश साम्राज्य से भारत को पूर्ण स्वतंत्रता मिली थी ब्रिटिश हुकूमत से आजादी पाने के लिए तमाम महापुरुषों ने अपने अपने प्राण देश की स्वतंत्रता के लिए निछावर कर दिए थे उन सभी महापुरुषों को मैं नमन करता हूं संगठन की कई पदाधिकारीयो ने स्वतंत्रता दिवस पर विस्तार से अपने -अपने विचार व्यक्त किए प्रजापति महासभा के पदाधिकारीयो द्वारा बर्रा बाई पास चौराहा पर मिष्ठान वितरण करके बधाई – शुभकामनाएं दी इस अवसर पर मुख्य रूप से अध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति प्रमुख महासचिव मदनपाल प्रजापति मुकेश वर्मा प्रजापति शोभित प्रजापति सीताराम प्रजापति हरिलाल,वैभव वंश आलोक प्रेम प्रकाश दुबे आकाश प्रजापति अंनजुल प्रजापति मनोज प्रजापति राजेश प्रजापति रोहित, गायत्री प्रजापति , लक्ष्मी प्रजापति पूनम सिंह जीतू यादव रोहित सिंह संदीप धीरेंद्र सक्सेना ज्ञानेंद्र यादव रामजी शुक्ला आयुष तिवारी आदि सैकड़ों पदाधिकारी/ कार्यकर्ता मौजूद रहे ।