सपा ग्रामीण में झंडा रोहण कर मिष्ठान वितरण किया
कानपुर, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर समाजवादी पार्टी कानपुर ग्रामीण के जिला अध्यक्ष मुनेंद्र शुक्ला की अध्यक्षता में झंडारोहण कर मिष्ठान वितरण किया गया कार्यक्रम संयोजक सपा ग्रामीण महासचिव जितेन कटिहार ने कहा कि बड़ी कठिनाइयों के साथ हमारे देश को आजादी मिली है धर्म के लोगों ने अपना खून बहा कर आजादी हासिल की आज जो हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं यह हमारे पूर्वजों ने अपने खून की नदियां बहा कर हम लोगों को तोहफा दिया है हिंदू मुस्लिम सिख इसाई आपस में सब भाई-भाई इंकलाब का नारा ना होता तो हम आजाद न होते! झंडारोहण के दौरान सपा ग्रामीण महासचिव जितेंद्र कटियार, मोहम्मद नसीम, सुरेश गुप्ता, मगन सिंह भदोरिया, मो.असलम राजू ठाकुर सोमेंद्र वर्मा, राजू अवस्थी, योगेंद्र कुशवाहा उपस्थित हुए!