*117वां सफल रक्तदान शिविर 30यूनिट रक्तदान*

 

*स्वतंत्रता दिवस* के अवसर पर *संकल्प सेवा समिति* का 171 वां रक्तदान शिविर *श्री कंस्ट्रक्शन एंड इंटीरियर* के सहयोग से *भांजे प्रखर* के निवास पर सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ, रक्तदान शिविर में *बिल्हौर विधायक आदरणीय राहुल बच्चा* ने उपस्थित रहकर रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया,

सफल रक्तदान शिविर के लिए मैं सन्तोष सिंह चौहान सभी *30 रक्तदाताओं* का,

*भांजे प्रखर एवं उसकी टीम का*,

*आई एम ए ब्लड बैंक टीम का,*

*विधायक राहुल बच्चा* का, *संकल्प सेवा समिति की टीम का*, सभी अतिथियों का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *