आज जीत प्रताप सिंह ने 78 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र एवं कानपुर नगर के अन्तर्गत विभिन्न ध्वजारोहण कार्यक्रमों में सभी को राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीl
साथ में पनकी महंत श्री कृष्णदास जी एवं श्री जितेंद्र दस जी , श्रीमती जया शुक्ला जी (प्रदेश उपाध्यक्ष विश्व हिंदू महासंघ उत्तरप्रदेश), आज़ाद ठाकुर जी , पार्षद अरविंद यादव जी , जीतू बाजपेयी , सावित्री जी , पुष्पा जी , रवी सेंगर , दिनेश सिंह , प्रांजुल जी , राजकमल , सैंडी ठाकुर , दिनेश सिंह , कुलदीप यादव , आकाश दूबे , अंकित कैथल , मुमताज़, सुरेश गुप्ता , बी के विश्वकर्मा जी , तरुण खन्ना जी , श्री महेन्द्र पांडेय जी , सशीराज सिंह जी , कमल तिवारी जी , अजय भदौरिया (अधिवक्ता) , शिवम् शुक्ला , युवराज सिंह मौजूद रहे।