*हिन्दू-मुस्लिम मिलकर मनाते है स्वतंत्रता दिवस समारोह* ए वी पब्लिक स्कूल ताडबगिया मे शिक्षको, शिक्षकाओ व बच्चो ने मिलकर आज 78 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह बहुत घूमघाम से मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ झंडारोहण मे एटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के सीनियर प्रेस सेकेट्ररी कमल सिंह यादव ने किया। इस बाबत एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के सीनियर प्रेस सेकेट्ररी कमल सिंह यादव ने अपने सम्बोधन मे कहा कि आज हमारा देश स्वतंत्रता दिवस की 78 वा समारोह मना रहा है, हमारे देश मे सभी समुदाये के लोग भाईचारे के साथ रहते है, हिन्दू व मुस्लिम घर्म के लोग एक साथ एक छत के नीचे शिक्षा ग्रहण कर रहे है,इसमे हमारे गुडडू अली के सराहनीय प्रयास की जितनी भी प्रशंसा की जाये वह कम है। डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा ने नन्हे मुन्ने बच्चो के कार्यक्रम को सराहते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया, शिक्षा के मंदिर मे हमे जाति,घर्म से ऊंचा उठकर एकता व भाईचारे का संदेश देना यह एक सराहनीय प्रयास है, गुड्डू अली ने समाज को जागरूक करने का जो बीडा उठाया है, वह समाज को न्ई दिशा देता है। देशभक्त गीत संदेशे आते है सुनकर आये अतिथियो को ताली बजाने पर मजबूर किया। मंच का संचालन शीबा फिरोज ने किया। आये अतिथियो को घन्यवाद अशरफ अली उर्फ गुड्डू अली ने किया। इस कार्यक्रम मे प्रमुख रूप अशरफ अली,शीबा फिरोज, आशा भदौरिया, आर एस यादव, मानेश दीक्षित, आदित्य सिंह यादव, मीना सिंह यादव आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *