*दिनांक: 14 अगस्त 2024*

 

**डीएवी कॉलेज एनसीसी द्वारा तिरंगा मार्च का आयोजन**

 

कानपुर: आज 14 अगस्त 2024 को स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर डी.ए- वी.कॉलेज, कानपुर के एनसीसी यूनिट द्वारा एक भव्य तिरंगा मार्च का आयोजन किया गया। इस आयोजन में एनसीसी के कैडेट्स ने देशभक्ति से ओतप्रोत होकर उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।

 

तिरंगा मार्च का शुभारंभ कॉलेज के प्रांगण से हुआ, जहाँ कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अरुण कुमार दीक्षित जी ने मार्च को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मार्च में कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने तिरंगा झंडा हाथों में लेकर पूरे जोश और गर्व के साथ विभिन्न मार्गों से होते हुए नगर के परमठ और ग्रीन पार्क के हिस्सों में परेड की।

 

इस मार्च का उद्देश्य राष्ट्रभक्ति का प्रसार करना और युवाओं में देश के प्रति सम्मान और प्रेम की भावना को और भी प्रबल करना था। एनसीसी कैडेट्स ने “वंदे मातरम” और “भारत माता की जय” के नारों के साथ वातावरण को देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत कर दिया।

 

मार्च के समापन कॉलेज प्रांगण में, जिसमें कैडेट्स को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रधानाचार्य जी ने सराहना की । इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य ने कहा, “यह मार्च हमारे देश के स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है और यह हमारी नई पीढ़ी को उनके बलिदान की याद दिलाने का एक सशक्त माध्यम है।”

 

कार्यक्रम के दौरान डीएवी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अरुण कुमार दीक्षित जी, प्रॉक्टर प्रो. रजत श्रीवास्तव जी, प्रो. सुनीत अवस्थी जी, एनसीसी इंचार्ज दिवाकर पटेल एवं आशीष वर्मा एवं अन्य शिक्षकगण, कर्मचारी, और अन्य छात्र भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

 

Diwakar Patel

Incharge NCC

D.A-V. College, Kanpur

9899274149

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *