जनपद स्तरीय अंतरमहविधायालय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन
कानपुर नगर, दयानंद गर्ल्स पी जी कॉलेज कानपुर
में शासन द्वार काकोरी ट्रेन एक्शन के शताब्दी समारोह पर जनपद स्तरीय अंतरमहविधायालय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजन का शुभारंभ सरस्वती वंदन दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण आज का अतिथि क्षेत्रीय अधिकारी डॉ मुरलीधर राम ,विश्वविद्यालय से आये पर्यवेक्षक डॉ तनुजा भट्ट ,डॉ अनुपम यादव, महाविद्यालय प्राचार्या प्रो वंदना निगम , स्वावित्तपोषित निदेशक प्रो अर्चना वर्मा ,कार्यक्रम की समन्वयक प्रो मुकुलिका हितकरी एवं कार्यालय अधीक्षक कृष्णेन्द्र कुमार श्रीवास्तव आदि द्वारा किया गया।
इस प्रतियोगिता में १४ महाविद्यालय द्वारा प्रति भाग किया गया। निर्णायक मंडल भूमिका में में वीएसएसडी कॉलेज से प्रो इन्द्रामणि , ज्वाला देवी गर्ल्स कॉलेज से प्रोफ़ेसर शालिनी गंगवार जुवारी देवी महाविद्यालय से प्रोफ़ेसर कीर्ति मिश्रा दयानंद गर्ल्स पी जी कॉलेज से प्रोफ़ेसर पप्पी मिश्रा ,प्रोफ़ेसर अभिलाषा गौड़, रही । प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का परिणाम में विजयी टीम को पुरस्कार वितरण १५ अगस्त को दिया जाएगा।
आज विजयी टीमो का परिणाम निम्न है-पीपीएन कॉलेज -प्रथम स्थान दयानंद गर्ल्स पी जी कॉलेज कानपुर -द्वतीय स्थान वीएसएसडी कॉलेज- तृतीय स्थान रहा ।
समस्त प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट वितरित किए गए।
2024-08-13