*वेस्ट बंगाल की घटना को लेकर को लेकर आक्रोशितजिला अस्पताल/मेडिकल कॉलेज कानपुर देहात के डॉक्टरों ने सोमवार को अस्पताल भवन से बाहर निकलकर कुछ देर के लिए कार्य से विरत रहने का एलान करते हुए उपरोक्त घटना पर व्यक्त किया गुस्सा*
*इस दौरान जिला अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज कानपुर देहात के डॉक्टरों ने संयुक्त रूप से अपने आप को भी असुरक्षित महसूस करते हुए कहा कि अस्पताल परिसर में बनी हुई अस्थाई पुलिस चौकी में पर्याप्त पुलिस बल नहीं रहता है, वही उपरोक्त पुलिस चौकी के प्रभारी शाम होते ही शराब के नशे में धुत हो जाते हैं, सूर्य अस्त होने के बाद अस्पताल परिसर में दबंग दलालों का वर्चस्व कायम हो जाता है*ऐसी स्थिति में अस्पताल परिसर में बनी अस्थाई पुलिस चौकी में रात्रि में पर्याप्त पुलिस बल मुहैया कराए जाने की डॉक्टरों ने दोहराई मांग*
*कुछ मिनटों के बाद आक्रोशित डॉक्टरो ने नारेबाजी करने के बाद अपने काम में लौट जाने की की घोषणा*
*इस कार्यक्रम का नेतृत्व डॉक्टर रामकुमार गौतम ऑर्थो सर्जन एवं ऑर्थो सर्जन डॉक्टर एस एम पांडेय, नाक कान गला विशेषज्ञ डॉक्टर अनुज शुक्ला ने की। इस सांकेतिक हड़ताल में जिला अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज के अलावा जिला महिला अस्पताल के चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ ने हिस्सा लिया*