बिठूर स्थित एक नामी स्कूल में करीब 16 लाख की चोरी का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही खुलासा कर दिया है. चोरी की यह वारदात और किसी ने नहीं बल्कि स्कूल के कर्मचारियों ने ही की थी. जमीन खरीदने और शेयर मार्केट में पैसा लगाकर जल्द मुनाफा कमाने के चक्कर में आरोपियों ने स्कूल के अंदर चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
आपको बता दें कि चोरी की यह वारदात सिंहपुर स्थित गौरव मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल की है. यहां पर शनिवार को चोरों ने जमकर उत्पात मचाया और स्कूल के लॉकर में रखे 15 लाख 77 हजार रूपए चोरी कर लिए. मामले का खुलासा करते हुए डीसीपी पश्चिम राजेश कुमार सिंह ने बताया कि सीसीटीवी के आधार पर पुलिस के अलग-अलग टीमों को आरोपियों की तलाश में लगाया गया था. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर मामले का पर्दाफाश कर दिया. पुलिस ने इस मामले में स्कूल बस के ड्राइवर, पूर्व चालक के बेटे और उसके साथी को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि उन्होंने शेयर बाजार में पैसा लगाने और कम समय में ज्यादा मुनाफा उठाने के लालच में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. जबकि एक ने जमीन खरीदने की बात कही. आरोपियों ने बताया कि उन्हें पता था कि कब और कितना पैसा स्कूल में सैलरी के लिए आता है. डीसीपी पश्चिम का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.