**कानपुर: तेज रफ्तार का कहर, अटल घाट मोड़ पर भीषण हादसा**
कानपुर में एक बार फिर तेज रफ्तार ने कहर बरपाया है। कोहना थाना क्षेत्र के अटल घाट मोड़ पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें वैगनार और हैक्टर गाड़ियों की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बिठूर निवासी प्रमोद कुमार मिश्रा की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है।
सूत्रों के अनुसार, प्रमोद कुमार मिश्रा अपनी वैगनार कार में सवार होकर बिठूर से कानपुर के सेंट्रल स्टेशन जा रहे थे। वहीं, दूसरी ओर, लखनऊ की ओर जा रही हैक्टर गाड़ी से टक्कर हो गई। इस हादसे के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए निराला नगर, लखनऊ निवासी आदित्य अग्रवाल को हिरासत में ले लिया है।
इस हादसे ने एक बार फिर से तेज रफ्तार और असावधानी से गाड़ी चलाने के खतरों को उजागर किया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। घायल व्यक्ति का इलाज कानपुर के अस्पताल में चल रहा है।