कान सिद्धनाथ अमरनाथ सेवा मंडल और विहिप ने आज सरसैया घाट से सिद्धनाथ घाट तक निकाली कांवर यात्रा*
सावन मास में भोले नाथ पर कांवर में जल भर कर जलाभिषेक करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है ऐसा मानना है महादेव के कावरियों का । सावन में कांवर यात्रा का विशेष महत्व है । कांवर में गंगा जल भर कर कांवरिये महादेव के ऊपर जलाभिषेक करते है और अपनी मनोकामना पूरी करने की प्रार्थना करते है । इसी कड़ी में आज
विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, और बाबा सिद्धनाथ अमरनाथ सेवा मंडल ने सरसैया घाट से जाजमऊ सिद्धनाथ घाट तक कांवर यात्रा निकाली । इस अवसर पर 5 दर्जन से अधिक श्रद्धालुयों ने सरसैया घाट पर गंगा स्नान कर अपनी अपनी कांवर में गंगा जल भरा और सिद्धनाथ घाट के लिए कैंट जगाईपुरवा, हरजेंदर नगर, लालबंगला होते हुए जाजमऊ सिद्धनाथ घाट पहुंचे ।
कांवर उठाये कांवरियों में छोटे छोटे बच्चों ने भी अपनी भक्ति का प्रदर्शन किया । बच्चों ने भी गंगा जल से भरी कांवर को उठाया और महादेव के भक्ति मार्ग पर चल निकले ।