जिलाधिकारी अपडेट 09 अगस्त 2024 कानपुर नगर |

 

जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में सरसैय्या घाट स्थित नवीन सभागार में आज सीएसआर (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) फण्ड समिति की समीक्षा बैठक आहूत की।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सीएसआर (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) फण्ड के माध्यम से संबंधित औद्योगिक इकाईयों के उपस्थित सदस्य/प्रतिनिधियों को निर्देशित किया गया की सीएसआर फण्ड के माध्यम से शहर में स्थित रैन बसेरों/आंगनबाड़ी केन्द्रो/स्वास्थ्य केन्द्रो /शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विद्यालयों के इंफ्रास्टैच्कर को बेहतर और सुविधाजनक बनाने के लिए सीएसआर समिति के माध्यम से कार्य कराए जाए ।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न औद्योगिक इकाईयों के उपस्थित सदस्य/प्रतिनिधियों को निम्न निर्देश दिए :-

1. अवस्थापना से संबंधित जनपद में सीएसआर फण्ड के माध्यम से अधिक से अधिक स्थायी कार्य वरीयता के आधार पर कराए जाए ।

2. नगर निगम/ऊर्जा/स्वास्थ्य/उद्योग/ शिक्षा आदि विभागों के गैप सर्वे कराकर एक प्रस्ताव तैयार कराते हुए सीएसआर कमेटी के माध्यम से संबंधित कम्पनियों को प्रेषित किया जाए।

3. हर-घर-तिरंगा कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रत्येक कम्पनियों को 10-10 हजार तिंरगा झण्डे उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये।

4. एचबीटीयू द्वारा प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट के तहत रू0 40.00 लाख का प्रस्ताव कमेटी के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जिसमें प्लास्टिक वेस्ट से बाई प्राटेक्ट तैयार करने का प्रजेटेंशन प्रस्तुत किया गया , जिसके संबंध में जिलाधिकारी द्वारा एक प्रस्ताव तैयार कराकर सीएसआर फण्ड के माध्यम से कराए जाने के निर्देश दिए गए ।

5. एसएस फाउण्डेशन द्वारा सरकारी कार्यालयों में रैन वार्टर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाये जाने हेतु प्रजेटेंशन प्रस्तुत किया गया, जिसके संबंध में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि समस्त सरकार कार्योलयों का सर्वे कराकर प्रस्ताव तैयार कराया जाए ।

बैठक में उपयुक्त उद्योग श्री सुधीर श्रीवास्तव, विभिन्न औद्योगिक इकाईयों के सदस्य/प्रतिनिधि उपास्थि रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *