नन्हे मुन्ने बच्चों को पतंग बाटकर मनाई नाग पंचमी
कानपुर, इंडिया गठबंधन के नेतृत्व में कांग्रेस के पीसीसी सदस्य अवनीश सिंह सलूजा व सपा युवा सिख मोर्चा के कवलजीत सिंह मानू,पूर्व पार्षद अब्दुल जब्बार,कुलवंत सिंह कालरा रिंकू सिंह ने संयुक्त रूप से नन्हे मुन्ने बच्चों को पतंग बाटकर नाग पंचमी की बधाई दी अवनीश सलूजा ने कहा कि भारत में हम सभी लोग मिलजुल कर सभी समुदाय के त्योहारों को मानते हैं परंतु वर्तमान में भाजपा की नीतियों के कारण देश बटता जा रहा है देश में मजहब की दीवारें खड़ी कर लोगों को एक दूसरों से दूर करके वोट की राजनीति वर्तमान सरकार कर रही है जो कि भविष्य के लिए सही नहीं है इसका वर्तमान उदाहरण बांग्लादेश है कवलजीत सिंह ने कहा कि हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सभी मिलकर एक दूसरे के पर्व पर बधाई देते हैं गले मिलते हैं । आगे कहा कि हिंदू मुस्लिम भाईचारा बनाकर देश को तरक्की की ओर ले जाना है फिरका परस्त ताकतों ने देश का बेड़ा गर्ग करके रख दिया हमें इन लोगों से बच के चलना होगा और एक नया इतिहास हिंदू मुस्लिम एकता का संदेश आपसी भाईचारा निभाना होगा भाजपा ऐसा माहौल पैदा कर रही है कि छोटी-छोटी दुकानों पर अपना नाम लिखना अनिवार्य कर रही है इससे आपस में भेदभाव पैदा हो रहे हैं हमारी यही मांग है कि आपसी भेदभाव को भूलकर हम सभी पर्व मिलकर बनाएं जिससे देश हमारा खुशहाल हो सके!