कानपुर नगर
*थाना*- रेल बाजार
*घटनास्थल* – सिओडी पुल के नीचे सुजातगंज रोड
*घटना का प्रकार*- लवारिस ब्यक्ति
दिए गए पते पर गए कॉलर से बात की तो बताया एक लावारिस व्यक्ति कल शाम से नाले मे पड़ा हुआ है जो की मूर्छित (मृत) लग रहा है उस लवारिस ब्यक्ति के पास गए जो की नाले मे पड़ा हुआ था और उसे हिला दुला करके देखा तो सांसे चल रही थी तभी तत्काल पीआरवी कर्मचारियो ने अपनी सतर्कता दिखाई और उस नाले मे पड़े अज्ञात ब्यक्ति को बाहर निकाला और देखा गया की वो बहुत ही ज्यादा नशे की हालत मे है जानकारी की गई तो पता चला कल शाम से अपने घर नही पहुँचे ड्यूटी से वापस जाते समय नशे मे गिर गए थे तब उस ब्यक्ति को पीआरवी द्वारा नहला धुलाकर उसे साफ कपड़े पहनाये व गिले गंदे कपड़े उतरवाए और उसे चाय नास्ता भी कराया गया और उनके परिजनों को भी सूचना दी गई परिजन के ना आने पर अज्ञात व्यक्ति जो कि अपने आप को स्वस्थ महसूस कर रहा था वह कहने लगा मैं स्वयं अपने घर चला जाऊंगा जिस पर उसे घर जाने दिया गया।