कानपुर
जल निगम यूनियन ने किया ऐलान नगर आयुक्त से बदसलूकी करने वालों की गिरफ्तारी तक काम बंद, शहर की स्ट्रीट लाइटें रखेंगे बन्द, सीवर सफाई नही होगी, पुलिस नही कर रही सुनवाई
एबीवीपी कार्यकर्ताओं के दो दिन पूर्व नगर आयुक्त से किये गए बदसलूकी के व्यवहार के चलते दो दिनों से जल निगम कर्मचारी यूनियन उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर है । नगर निगम कानपुर मुख्यालय समेत जल निगम बेनाझाबर में हुई आम सभा में सड़कों पर जलने वाली स्ट्रीट लाईटें और सीवर सफाई को बंद करने का फैसला लिया है।
वहीं आज तीसरे दिन हड़ताल के चलते पूरे शहर की जनता त्राहि त्राहि कर रही है त्योहार के चलते पूरे शहर में गंदगी का ढेर लगा है । जोनल और प्रांतीय कार्यालय बंद पड़े हुए हैं, यूनियन नेताओं और कर्मचारियों ने जलकल समेत सभी इकाइयों में भी पूरी तरह काम बंदी कर दिया है। हालांकि पानी आपूर्ति अभी बंद नहीं की गई है । प्रदर्शन को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। एबीवीपी कार्यकर्ताओ की गिरफ्तारी तक काम बंद रखने का ऐलान किया साथ ही यह भी कहा कि यदि गिरफ्तारी जल्द नही हुई तो कल से नगर निगम स्कूल भी बंद कर दिए जाएंगे।