कानपुर
नगर निगम यूनियन का ऐलान नगर आयुक्त से बदसलूकी करने वालों की गिरफ्तारी तक काम बंद रहेगा, कोई सफाई के लिए कहे तो मन कर देना, पुलिस नही कर रही सुनवाई
विगत दो दिन से एबीवीपी कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नगर निगम कर्मचारी यूनियनों ने हंगामा तेज कर दिया है । नगर निगम कानपुर मुख्यालय में आम सभा कर यूनियनों ने कूड़ा नहीं उठाने और सड़कों पर जलने वाली स्ट्रीट लाइन को बंद करने का फैसला लिया है।
वहीं आज तीसरे दिन हड़ताल के चलते पूरे शहर में सफाई व्यवस्था पूरी तरह ठप रही । जोनल कार्यालय भी बंद पड़े हैं, यूनियन कर्मचारियों ने जलकल समेत सभी इकाइयों में भी पूरी तरह काम बंदी कर दिया है। हालांकि पानी आपूर्ति अभी बंद नहीं की गई है । प्रदर्शन को देखते हुए नगर निगम में भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है।
शुक्रवार को फिर से सभी सफाई कर्मचारी मुख्यालय में एकत्र हुए और आम सहमति बनाते हुए सभी ने एबीवीपी कार्यकर्ताओ की गिरफ्तारी तक काम बंद रखने का ऐलान किया साथ ही यह भी कहा कि यदि गिरफ्तारी जल्द नही हुई तो कल से नगर निगम स्कूल भी बंद कर दिए जाएंगे।