बड़े ही हर्ष के साथ आप लोगों को सूचित करना है कि आज दिनांक 8 अगस्त 2024 को सुबह 10 बजे से शाम 04 बजे तक कानपुर अंध विद्यालय जूनियर हाई स्कूल 110 / 241 नेहरू नगर में दिव्यांगजन शक्तिकरण अधिकारी द्वारा कैंप लगाया जाया जिसमें हर प्रकार लाभ जैसे भवन आवेदन हेतु, पेंशन आवेदन हेतु, रोजगार आवेदन हेतु एवं और भी दिव्यांग जनों की जो भी स्कीम है उन सभी स्कीम में दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी द्वारा लाभार्थियों का फॉर्म भरा गया । अपने विद्यालय के सभी दृष्टिबाधित बच्चों को स्मार्ट कैन ब्रेल किट आदि का फॉर्म भर गया। 100 से अधिक दृष्टिबाधित एवं अन्य सभी दिव्यांग लाभार्थियों का भी फॉर्म भर गया । कानपुर अंध विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री इंद्रजीत सिंह ने दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी श्री विनय उत्तम सर का संबोधन किया। इस कार्यक्रम में उपस्थित राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ शाखा उत्तर प्रदेश के महासचिव श्री राम प्रकाश सिंह भदोरिया अध्यापक रोहित त्रिपाठी अध्यापक सुनील शर्मा अध्यापिका भावना श्रीवास्तव एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
धन्यवाद
इंद्रजीत सिंह
प्रधानाचार्य
कानपुर अंध विद्यालय
जूनियर हाई स्कूल
कानपुर नगर।