उ प्र कांग्रेस कमेटी का एक प्रतिनिधि मंडल पूर्व विधायक पं भूधर नारायण मिश्र व पूर्व काग्रेस पार्षद दल के नेता कमल शुक्ला बेबी के नेतृत्व में नगर निगम से संबन्धित जनसमस्याओ को लेकर नगर आयुक्त मिलकर उन्हें ज्ञापन देकर समाधान किये जाने की मांग की।ज्ञापन के माध्यम से कहा गया की शहर के भवन मालिकों का ग्रह कर 2 से 3 गुना तक बढ़ा दिया गया जिससे यहां के भवन स्वामियों को उसे ठीक कराने के लिए नगर निगम के चककर लगाने पड़ रहे फिर भी कोई सुनने वाला नहीं है तथा कहा गया की मामूली बरसात में सडके व गालिया जलमग्न हो जाती है और लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ता है ज्ञापन में यह भी कहा गया की समुचित मार्ग प्रकाश व्यवस्था न होने तथा खराब पड़ी लाइट के चलते अँधेरे में लोग दुर्घटना ग्रस्त होकर चोटित हो रहे है ।तमाम स्थानों पर महापुरुषों की मूर्तियां स्थापित है लेकिन समुचित रखरखाव न होने के कारण हालत जीर्ण शीर्ण हो चुकी है।नगर आयुक्त से कहा गया की घंटाघर स्तिथि चौराहे पर देश के प्रथम प्रधानमंत्री एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं जवाहर लाल नेहरू जी की मूर्ति स्थापित है और उसी स्थान पर ऊंचा सा पेडेस्टल बना कर शेर स्थापित कर के नेहरू जी की प्रतिमा का स्वरुप ही बदल दिया गया जो महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की प्रतिमा को छोटा एवं छिपाने की दृष्टिकोण से सोची समझी साजिश के तहत किया गया है इसलिए वहाँ पर स्थापित किये गए शेर को कहीं दूसरी जगह स्थापित करा दे या फिर पं नेहरू जी की मूर्ति को ऊंचे पेड़ेस्टल पर स्थापित करा कर छतरी व सीढ़ी लगवाने की व्यवस्था सुनिचित कराने का कष्ट करें!
प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से प्रदेश कांग्रेस महासचिव हरप्रकाश अग्निहोत्री, पार्षद अमन दीप सिंह गंभीर, मो नूरेन टार्जन, पूर्व पार्षद विजय नारायण शुक्ला, महेंद्र त्रिपाठी पुत्तू, श्रीमती सुमन तिवारी, राकेश साहू, इक़बाल अहमद, संदीप शुक्ला, कृपेश त्रिपाठी,अतहर नईम, इखलाक अहमद डेविड, सतीश दीक्षित, शशी कांत दीक्षित, गोपाल पासवान, सर हरविंदर सिंह, वीरेंद्र चतुर्वेदी, उमा कांत पाण्डेय, संजय शुक्ला, ज़ीशान अंसारी, बंटू बाजपेई, सुशील मिश्रा,भूपिंदर सिंह भदौरिया,रामचंद्र गुप्ता, विनोद अवस्थी, दिनेश त्रिवेदी, राकेश शुक्ला, समीर द्विवेदी,मौजूद थे।