अखिल भारतीय हमारा समाज पार्टी ने मनाया मैथिलीशरण गुप्त जयंती समारोह

 

 

 

कानपुर, आज तुलसी उपवन कानपुर नगर में राष्ट्रकवि पद्मभूषण स्वर्गीय मैथिलीशरण गुप्त की जयंती मनाई गई ,एवम उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री , स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय बाबू बनारसी दास गुप्ता के पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमेश चंद्र गुप्ता ,प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्त,प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश गुप्ता ,प्रदेश मंत्री ओम नारायण गुप्त एवम उपस्थित गणमान्य जनों ने राष्ट्रकवि की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया।

शैलेंद्र गुप्ता ने अपने विचारों को साझा किया कि अपनी रचनाओं के माध्यम से राष्ट्र के प्रति कर्तव्य की भावना को जागरूक करने वाले ऐसे अनमोल रतन स्वर्गीय मैथिलीशरण गुप्त की आज जयंती है जिन्होंने समाज को एक रास्ता दिखाया ,उन्होंने अनुवाद का कार्य ‘मधुप’ नाम से किया और ‘भारतीय’ और ‘नित्यानंद’ नाम से अँग्रेज़ सरकार के विरुद्ध कविताएँ लिखी। साहित्य जगत उन्हें ‘दद्दा’ पुकारता था। उनकी कृति ‘भारत-भारती’ (1912) स्वतंत्रता संग्राम के समय व्यापक प्रभावशाली सिद्ध हुई थी और इसी कारण महात्मा गाँधी ने उन्हें ‘राष्ट्रकवि’ की पदवी दी थी।

इस मौके पर अखिल भारतीय हमारा समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शैलेन्द्र गुप्ता ने कहा कि जिस दिन अखिल भारतीय हमारा समाज पार्टी की सत्ता में भागीदारी होगी उस दिन गुप्त को समुचित सम्मान देने के लिए उनकी स्मृति में जनेश्वर मिश्र पार्क,पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी उद्यान की तरह राष्ट्र कवि मैथिली शरण गुप्त के नाम पर एक विशाल पार्क का निर्माण करवाया जाएगा ।नीरज वैश्य अधिवक्ता ने राष्ट्र के अनमोल रतन पद्मभूषण राष्ट्रकवि स्वर्गीय मैथिलीशरण गुप्त जी की जयंती एवम स्वर्गीय बाबू बनारसी दास गुप्ता पुण्यतिथि पर महापुरुषों सादर नमन किया,राष्ट्रकवि जो अपनी रचनाओं के माध्यम से युवाओं में राष्ट्र के प्रति कर्तव्य का बोध कराया एवम अंग्रेजो के खिलाफ बिगुल बजाया एवम भारतीयों के हृदय में ऊर्जा भरी और बाबू बनारसी दास जी जो एक निर्भीक ईमानदार नेता,स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवम उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भी रहे थे । इसी क्रम में समाज से निवेदन किया राष्ट्र के महापुरुषों की जयंती एवम श्रद्धांजलि पर उनके बताए गए मार्ग पर समाज को चलने का संकल्प लेना होगा और अपने आने वाली पीढ़ी को महापुरुषों की जीवनी से परिचय कराना होगा । इस मौके में संजीव गुप्ता पूर्व प्रधानाचार्य,नीरज वैश्य अधिवक्ता,कृष्णचंद्र निगोतिया,गुलाब चंद्र नगरिया,मानिक लोहिया,राधाकांत सेठ,मुरारी गहोई,रवि गुप्ता,सुधीर चौदा,योगेंद्र सेठ आदि सम्मानित बंधु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *