कानपुर ब्रेकिंग।।
कानपुर कमिश्नरेट पुलिस अपराध व अपराधियों के विरुद्ध भरपूर शिकंजा कसे है।
डीसीपी दक्षिण एडीसीपी दक्षिण और एसीपी बाबू पुरवा के नेतृत्व में थाना किदवई नगर को मिली बहुत बड़ी सफलता।
किदवई नगर चौराहा और साकेत नगर मे युवती के साथ मोबाइल छिनौती का पुलिस ने किया खुलासा।
दो शातिर अनिरुद्ध सरोज और आदित्य सोनकर को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
दोनों के पास से छिनौती के मोबाइल हुए बरामद।
शातिरो को गिरफ्तार करने में किदवई नगर चौकी प्रभारी प्रवास शर्मा साकेत नगर चौकी प्रभारी प्रदीप सिरोही उ•नि अभिषेक सोनकर यू•टी उपेन्द्र राय और का•पंकज पाल की रही अहम भूमिका।