एंकर – कानपुर के साढ़ में घरेलू विवाद से गुस्साए पिता ने अपनी बेटी पर चापड़ से वार कर दिया। इस दौरान बीच बचाव करने पहुंचे बेटे को पिता ने जमकर पीटा, जिससे बेटे का हाथ टूट गया। बेटी ने साढ़ थाने पहुंचकर पिता के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस पिता की तलाश कर रही है।
वी ओ – साढ़ थाना क्षेत्र के असेनिया गांव के रहने वाले रामकुमार सविता की बेटी कुशुम सविता ने शनिवार दोपहर साढ़ थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि घर पर शराब के नशे में उनके पिता रामकुमार आए और मां के साथ कहासुनी के बाद विवाद हो गया। जिससे गुस्साए पिता ने बेटी कुशुम पर चापड़ से वार कर दिया। वही बीच बचाव करने पहुंचे बेटे को जमकर पीटा। जिससे बेटे का हाथ टूट गया है। परिजन दोनो को घायलावस्था में भीतरगांव सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने प्रथमिक उपचार कर दोनो को कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया। जिसके बाद बेटी कुशुम ने साढ़ थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की है। पुलिस पिता की तलाश में जुटी है। साढ़ थाना प्रभारी केपी सिंह ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। पिता की तलाश जारी है। कार्रवाई की जाएगी।