कानपुर

 

कानपुर में जेल अफसर पर साली ने लगाया रेप का,आरोप… पीड़िता बोली- 2012 से लगातार कर रहा शारीरिक शोषण

 

 

एंकर – पति के साथ पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंची महिला ने खुद को जेल में तैनात एक अफसर की साली बताते हुए उनपर रेप का आरोप लगाया। पीड़िता का कहना है कि जीजा ने पति से तलाक दिलाने के नाम पर उसका शोषण किया। वह लगातार दुष्कर्म करता रहा। पुलिस कमिश्नर ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। नौबस्ता थानाक्षेत्र निवासी कपड़ा कारोबारी महिला ने बताया कि 2007 में उसकी शादी हुई थी। आपसी मनमुटाव के कारण पति से अलग होकर कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल की थी। आरोप है कि उसके बड़े जीजा पुलिस विभाग में उच्चधिकारी हैं, जिन्होंने तलाक दिलाने का आश्वासन दिया।

2012 में वह परिजनों के साथ गाजियाबाद में एक शादी समारोह में शामिल होने गई थी, जहां जीजा ने कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ रेप किया। वर्ष 2015 में पति से तलाक होने के बाद भी वह लगातार 2018 तक उसके साथ रेप करता रहा।इस दौरान उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया। परिजनों से आपबीती बताई तो उन्होंने उसे घर से निकाल दिया। पीड़िता का आरोप है कि बीते जून माह में उसकी शादी सूरत निवासी कारोबारी से हुई थी। कुछ समय पूर्व वह अपनी ससुराल में थी, जहां उसके मोबाइल पर कई अश्लील मैसेज आए।

जिसके बाद पीड़िता ने पति को सारी बातें बताईं। महिला के पति ने नौबस्ता थाने में शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद बुधवार को वह पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार के कार्यालय पहुंचे। वर्तमान में अधिकारी की कानपुर कारागार में तैनाती है। आरोप है कि अधिकारी सिपाही से उसे कई बार धमकी दिलवा चुका है।

अधिकारी की कुछ दिन पहले ही तैनाती हुई है। अधिकारी पिता की बीमारी के कारण अवकाश पर गए हुए हैं। मामला पारिवारिक है, इसके अलावा कोई जानकारी नहीं हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *