ओबीसी, एस सी,एस टी इंजीनियर्स एसोसिएशन का पहला स्थापना दिवस :इं कोमल सिंह

 

 

 

कानपुर नगर के निवासी इंजीनियर कोमल सिंह के नेतृत्व लखनऊ स्थित दारुलशफा के कामन हाल मे ओबीसी, एस सी ,एस टी इंजीनियर्स एसोसिएशन का पहला स्थापना दिवस मनाया गया ये संगठन उत्तर प्रदेश के सभी इंजीनियरिंग विभाग के डिप्लोमा इंजीनियर्स का नेतृत्व करने वाला मात्र एक संगठन है ।इस संगठन के पहले स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथ नरेंद्र कश्यप मंत्री पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश, संजीव कुमार गौड राजमंत्री समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश विशिष्ट अतिथ अर्जुन देव भारती अध्यक्ष उत्तर प्रदेश सचिवालय संघ, दिनेश चंद्र विशेष सचिव शासन, रविन्द्र कुमार प्रांतीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश वाणिज्य कर एशोसियेशन तथा इस कार्यक्रम के आयोजक इं अवधेश कुमार मौर्या, इं मनजीत सिंह, इं ओपी प्रसाद, इं कोमल सिंह इं विनोद कुमार, इं विजेन्द्र मोहन, इं संजय कुमार, इं प्रदीप कुमार यादव, इं राम सागर वर्मा, इं बीपी सिंह, इं चन्द्रशेखर संम्यक,इं बृजेंद्र शंखवार हैं इस मौके पर इं कोमल सिंह उपाध्यक्ष ने कहा कि हमारे बहुजन समाज के इंजीनियर्स का हर विभाग मे शोषण होता है जाति आधारित भेदभाव बहुजन समाज के साथ होता है और उसी आधार पर कार्यभार वितरण मे भी असमानता होती है तथा तमाम दूसरे कर्मचारी संघों पर लगातार मनोनीत तरीके से एक ही वर्ग खासकर तथाकथित ऊंची जाति के लोंगो का ही अनैतिक रुप से शीर्ष पदों पर आसीन रहते हैं जिससे बहुजन समाज के इंजीनियर्स की कहीं कोई सुनवाई नहीं होती है ।इस मौके पर पूरे प्रदेश से तमाम मंडलों/ जिलों के पदाधिकारी उपस्थित रहे हैं।इस कार्यक्रम मुख्य रूप से सैंकडों लोग उपस्थित रहे हैं। तथा मंच का संचालन इं ओपी प्रसाद महामंत्री ने किया तथा आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता इं चन्द्रशेखर सम्यक जी ने की तथा कार्यक्रम मे आये सभी सदस्यों का स्वागत प्रदेश अध्यक्ष इं बीपी सिंह ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *