नारायण खत्री इंटर कॉलेज सिविल लाइन्स में यातायात जागरूकता संबंधी कार्यशाला का आयोजन
कानपुर, गुरु नारायण खत्री इंटर कॉलेज सिविल लाइन्स में यातायात जागरूकता संबंधी कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें स्कूल के लगभग 600 बच्चों, शिक्षकगण, स्कूल स्टाफ ने प्रतिभाग किया। सभी को ट्रैफिक रूल्स के बारे में जागरूक करते हुए उसके अनुपालन की अनिवार्यता के बारे में अवगत कराया गया। कार्यशाला में टीआई पूर्वी जोन (द्वितीय) राजकुमार मिश्रा,आरक्षी अफसाना व आरक्षी वरिंद्र कुमार ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागी बच्चों को अवेयर करने के साथ साथ स्कूल प्रबन्धन के पदाधिकारीगण से अपील की गई की ऐसे बच्चे बाइक या स्कूटी से तो नहीं आ रहे हैं जो नाबालिक हो और जिनका ड्राइविंग लाइसेंस निर्गत नहीं हुआ है।ये भी अपील की गई की स्कूल प्रशासन इस बात को सुनिश्चित करें की ऐसे चच्चे जिनकी उम्र 18 वर्ष से कम हो और जिनका अधिकृत संस्था द्वारा ड्राइविंग लासेंस नहीं बना है यदि उनके द्वारा स्कूटी या बाइक से स्कूल आना-जाना हो रहा है तो उनका क्लास में प्रवेश न होने दें।