लो वोल्टेज विद्युत कटौती को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सोपा
कानपुर, लो वोल्टेज, विद्युत कटौती व नहरों में टेल तक पानी दिए जाने और रासायनिक खाद व आवारा पशुओं को लेकर किसान कांग्रेस कानपुर जिला अध्यक्ष नरेंद्र चंचल कुशवाहा ने जिलाधिकारी से मुलाकात की बताया कि सम्पूर्ण प्रदेश विशेषकर जनपद कानपुर नगर जनपद में लो वोल्टेज व विद्युत कटौती वा यूरिया खाद साधन सहकारी समितियों के दुकानों पर उपलब्ध न होना मजबूरी में किसान ब्लैक में बाजारों से खरीद करके अपने खेतों में डाल रहा है इसमें जो एक बोरी का वजन 45 किलो था आज वह 40 किलो की बोरी मिल रही है यह किसानों के साथ अन्याय है, की साधन सहकारी समितियों के दुकान पर भारी मात्रा में यूरिया खाद उपलब्ध कराई जाए जिससे किसानों को सस्ते मूल्य पर मिल सके। और आवारा पशुओं को छुट्टा घूम रहे जैसे की सांड, गाय बैल आए दिन किसानों के धान की फसल को चर रहे हैं, जिसका सरकार ने कोई उपाय नहीं किया है इन आनवरों को पकड के गौशालाओं में रक्खा जाए। जिससे किसान की धान की फसल नष्ट ना हो सके जिससे लोगो का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है, एक तो दैवीय प्रकोप कि मानक के अनुरूप वर्षा नहीं हुई, दूसरे विद्युत कटौती से किसानी प्रभावित हो रही है। यूरिया खाद का, आवारा पशुओं का लघु उद्योगों के किसानों का कर्जा माफ किया जाए!जुलाई व अगस्त का महीना कृषि के लिए महत्वपूर्ण होता है, लेकिन विदयुत व्यवस्था के चरमरा जाने से व नहरों में टेल तक पानी न आने से मुश्किल और बढ़ गई है। आपसे निवेदन है कि इस संकट से निपटने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाए जिससे कि जनता को उमस भरी गर्मी व कृषि कार्यों में हो रही दिक्कतों से निजात मिल सके।ज्ञापन के दौरान नरेंद्र चंचल कुशवाहा,पूर्व अध्यक्ष कांग्रेस हर प्रकार अग्निहोत्री, अमित इत्यादि लोग मौजूद है!