छात्र सभा ने श्रद्धांजली सभा कर मृत आत्मा को पुष्प अर्पित कर शांति के लिये मौन श्रद्धांजलि अर्पित
कानपुर में छात्र सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा इमरान के निर्देशानुसार नई दिल्ली में बीतें दिनों ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित “राव आईएएस स्टडी सर्किल” में हुई दर्दनाक घटना में तीन प्रतियोगी छात्रों की दुखद मृत्यु होने की वजह से छात्र सभा ने श्रद्धांजली सभा कर मृत आत्मा को पुष्प अर्पित कर शांति के लिये मौन श्रद्धांजलि अर्पित की और केंद्र सरकार से छात्रों के परिजनों को कम से कम 1करोड़ की राहत राशि की मांग रखी किदवई नगर विधानसभा प्रभारी समाजवादी पार्टी एडवोकेट सुधांशु मिश्रा ने कहा ज़ब से मोदी सरकार बनी है देश में अप्रिय घटनाये बढ़ गयी है आय दिन रेलवे हादसे हो रही है और सरकार का कोई सख्त कदम नहीं है सरकार छात्रों के परिजनों की मदद करें प्रमुख रूप से सुनील यादव राष्ट्रीय सचिव, प्रशांत बाजपेई वरिष्ठ समाजवादी, धीरेन्द्र यादव वार्ड 84, नासिरुदिन वार्ड 38, अंकित यादव वार्ड 14, रमेश यादव सैनिक प्रकोष्ठ आदि बहुत से साथी किदवई नगर विधानसभा के लोग उपस्थित रहें