कानपुर
दो शातिर अपराधी गिरफ्तार
27 जुलाई को दोनों ने लूट को दिया था अंजाम
थाना पनकी के अंतर्गत कालपी रोड अंबेडकर मूर्ति के सामने 27 जुलाई को दो लुटेरों ने निखिल श्रीवास्तव से तमंचे के बल पर रियल मी 12 प्रो मोबाइल लूट लिया था। जिसकी रिपोर्ट निखिल ने दर्ज़ कराई थी।
तभी पनकी थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह लुटेरों की सुरागकशी में लग गए। फिर सूचना के आधार पर गोल चौराहा पनकी मंदिर चौकी क्षेत्र से दोनों लुटेरों को धर दबोचा। पकड़े गए अभियुक्त विकास सोनकर व सुमित उर्फ अभिषेक हैं।
विकास सोनकर के पास से एक अदद देशी तमंचा व एक ज़िंदा कारतूस 315 बोर तथा सुमित के पास से रियलमी 12 प्रो मोबाइल बरामद हुआ है।
विकास के खिलाफ पनकी व संचेड़ी थाना में कई मुकदमे पहले से दर्ज हैं।