कुल हिंद जमीअतुल आवाम द्वारा कर्बला के 72 शहीदों की याद में शहादत नामा

 

 

 

कानपुर ,29 जुलाई 2024 दिन सोमवार को अपने तय कार्यक्रम के अनुसार कुल हिंद जमीअतुल आवाम उत्तर प्रदेश के तत्वाधान मे करबला के 72 शहीदों की याद में शहीद ए आजम कॉन्फ्रेंस विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी पैगंबर इस्लाम हजरत मुहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन की याद में शहादत नामा,शहीद ए आज़म कॉन्फ्रेंस एवं लंगर ए हुसैन का आयोजन हुआ बड़ी संख्या में शहर के मुख्य उलेमा एवं बुद्धिजीवियों ने संबोधित करते हुए वक्ताओं ने हजरत इमाम हुसैन और उनके साथियों की अजीम शहादत का जिक्र किया वक्ताओं ने कहा कि हजरत इमाम हुसैन ने हमेशा अपने नाना के दीन की बका के लिए काम किया और जालिम के खिलाफ आवाज बुलंद की बुराई को रोका और सच्चाई पर कायम रहे जालिम यजीद की हुकूमत के आगे नहीं झुके और अपने सरों को काटकर दीन ए इस्लाम को बचाया दीन ए मोहम्मदी पर हजरत इमामे हुसैन का एहसान है हमको उनके मिशन पर कायम रहते हुए जालिम के खिलाफ हमेशा आवाज बुलंद करनी चाहिए चाहे हम तादाद में जितने भी काम हो इमाम हुसैन ने हमेशा गरीबों बेसहारा यतीम बेवा कमजोरो की मदद को कहा है कार्यक्रम की अध्यक्षता शहर काजी कानपुर मुफ्ती साकिब अदीब मिस्बाही ने की कॉन्फ्रेंस का नेतृत्व कुल हिंद जमीअतुल आवाम के उपाध्यक्ष कारी आरिफ रजा कादरी ने किया इस मौके पर बड़ी संख्या में शहर के प्रमुख उलेमा एवं बुद्धिजीवी समाजसेवी मौजूद रहे कार्यक्रम आयोजन महामंत्री महबूब आलम खान ने आए हुए सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया मुख्य रूप से नायब शहर काजी कारी सगीर आलम हबीबी कारी मौलाना गुलाम मुस्तफा मौलाना जकाउल्लाह मौलाना अबरार हाजी आमिर खान इस्लाम खान आजाद शारिक सिद्दीकी असद सिद्दीकी जैद बरकाती फरीद रजा कादरी मोहम्मद अदनान हाजी सलीम शेरखान हाजी जिया पार्षद इशरत अली पार्षद नूर आलम अज्जू पार्षद उमर मंसूरी डॉक्टर निसार जिया उल हसमत अल्लान पास इरफान बरकाती मोहम्मद शरीफ इम्तियाज मदनी महताब आलम अंसारी वसीम खान आदि मौजूद रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *