*कानपुर*
*वार्ड 29 नई बस्ती में गंदगी का बोलबाला*
*भीषण जल भराव, स्कूली बच्चे गंदे पानी से होकर जाते है स्कूल*
*एंकर—-चकेरी के ओमपुरवा वार्ड 29 नई बस्ती के लोगों का गंदगी के कारण जीना मोहाल हो रक्खा है। यहां स्कूल के सामने ही भीषण जल भराव हुआ पड़ा है जिससे स्कूली बच्चे गंदे पानी से होकर गुजरने को मजबूर है।आज इसी कारण क्षेत्रीय नागरिकों और स्कूली बच्चों ने विरोध स्वरूप हंगामा काटा। विगत कई वर्षों से यहां गंदगी व्याप्त है यहां के स्कूल के सामने वाली सड़क पर अधिकतर समय सीवर का पानी भरा रहता है। व्यापारी नेता अखलास अहमद ने बताया इस समस्या के संबंध में क्षेत्र के पार्षद, विधायक तथा अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया गया है तो सिर्फ खानापूर्ति की गई समस्या का समाधान नहीं किया गया*