कानपुर
“बहन फाउण्डेशन” के कार्यालय का उद्घाटन करने मशहूर फिल्म अभिनेत्री व पूर्व सांसद भाजपा नेत्री जयाप्रदा ने फीता काटकर कियां
गोविंद नगर कैंप कार्यालय परिसर में खोले गए कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर पूर्व सांसद जया प्रदा ने बहन फाउंडेशन के संरक्षक पूर्व विधायक अजय कपूर जी की सराहना करते हुए कहा कि इतनी बड़ी संख्या में बहनों का यह संगठन अपने आप में एक मिशाल हैं प्रदेश क्या देश में ही शायद कोई ऐसा भाई होगा, जिसकी हजारों की संख्या में बहन हों उद्घाटन अवसर पर पूर्व सांसद जया प्रदा ने बहनों के बीच पहुंच कर उनका अभिवादन कियां बहनों का हाल चाल भी जानां उन्होंने बहनों के साथ सेल्फी भी ली, ऑटोग्राफ भी दिये, बहनों के बीच बैठ कर उनसे अपने अनुभव भी साझा कियें
कार्यक्रम के दौरान पूर्व सांसद जयाप्रदा ने कहा कि फाउण्डेशन की बहनों के लिए नारी सशक्तीकरण के जो कार्य किए जा रहे हैं, उसकी जितनी भी प्रसंशा की जाय, वह कम है, इससे बहनें अपने पैरों पर खड़ी हो सकेगी और जीवन में आगे बढ़ सकेंगीं उन्होंने कहा कि मैने सुना था कि कानपुर में अजय कपूर जी एक सेवक की तरह जनता के बीच कार्य करते हैं, आज यहां पर आकर उसे देख भी लियां बहनों के लिए उनके द्वारा बनाया गया यह “बहन फाउण्डेशन” उनकी समाजसेवा को दर्शाता हैं
कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक अजय कपूर ने कहा कि मेरी जिंदगी से प्यारी मेरी बहनों, आपका प्यार ही मेरी ताकत है, आपका आशीर्वाद ही मेरी उपलब्धि है उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में भाई-बहन से मजबूत रिश्ता और कोई नहीं होता हैं अपनी बहनों के लिए यह भाई हमेशा साथ खड़ा रहेगां अजय कपूर जी ने कहा कि बहन फाउण्डेशन के माध्यम से हम अपनी बहनों को सशक्त बनाने का काम कर रहे हैं, ताकि हमारी बहनों को समाज में किसी के सामने हाथ न फैलाना पड़े, बल्कि मेरी यह बहनें आत्मनिर्भर होकर दूसरों की मदद कर सकें।